भरतपुर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में करौली में शुक्रवार शाम को पांचना नदी में कूदे युवक की शनिवार को शिनाख़्त हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की पहचान लांगरा निवासी हाकिम (30) के रूप में हुई है। मृतक हाकिम लांगरा से बस द्वारा करौली आया था। बस स्टैंड पर उतरने के बाद वह पैदल करौली-हिंडौन रोड स्थित पांचना पुल पर गया जहां उसने अपनी चप्पल उतारकर अपने हाथ बांधकर नदी में छलांग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल ने मौके पर पहुँचकर उसका शव बाहर निकलवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित