भरतपुर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में आयोजित 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ पर बुधवार को "गायत्री माता के जयकारों" के साथ निकाली गई 11 हजार महिलाओं की दो किलोमीटर लंबी कलश यात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया।

बुधवार से नदबई के कृषि उपज मंडी परिसर में गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ पर आयोजित यह कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कृषि उपज मंडी स्थित यज्ञ धाम पहुंची। बाजार और मार्गों से होकर गुजरी इस मंगल यात्रा के दौरान लोगों ने अपने मकानों और दुकानों की छतों से श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए भजन-कीर्तन करती नजर आईं। यात्रा में शामिल राम दरबार, रानी लक्ष्मीबाई सहित कई झांकियां सजाई गई। आयोजन को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के लवाजमे के साथ यात्रा मार्ग में तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित