विजयवाड़ा , दिसंबर 24 -- आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एलवीएम3-एम6 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार को इस प्रक्षेपण में ब्लू बर्ड-6 उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया गया।श्री नजीर ने कहा कि अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को ले जाने वाला एलवीएम3 मिशन देश के लिए एक नया मील का पत्थर है, क्योंकि यह भारतीय धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह है। उन्होंने आईएसआरओ वैज्ञानिकों को भविष्य में ऐसे और भी सफल मिशनों के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित