धार , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश में धार नगर पालिका में स्थित स्टोर रूम का ताला टूटा मिलने से आज बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के अनुसार जब वे कार्यालय पहुंचे तो स्टोर रूम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। हालांकि उनका कहना है कि प्रारंभिक जांच में कोई दस्तावेज गायब नहीं मिला है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने दस्तावेज चोरी होने की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही पार्षद ईश्वरसिंह ठाकुर और कांग्रेस जिला प्रवक्ता अजयसिंह ठाकुर नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण किया और मौजूद कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद दोनों नेताओं ने नपा की एई अश्विनी डावर से मुलाकात कर कहा कि स्टोर रूम नगर पालिका की सबसे गोपनीय शाखा है जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं। ऐसे में ताला टूटने की घटना गंभीर है और यह आशंका पैदा करती है कि कुछ दस्तावेज गायब हुए हों। उन्होंने कहा कि इतने बड़े परिसर में सिर्फ एक ही रूम का ताला टूटना संदेह पैदा करता है और इसकी गहन जांच आवश्यक है।

पार्षद प्रतिनिधि ठाकुर का कहना है कि स्टोर विभाग में चोरी की घटना ऐसे समय में होना, जब अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से जवाब मांगा गया है, कई प्रश्न खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा और स्टोर रूम का ताला तोड़कर फाइलों को अस्त-व्यस्त किया, जिससे गोपनीय दस्तावेज चोरी होने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी द्वारा सीएमओ को सूचना देने के बावजूद दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही तुरंत एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे संदेह और गहरा होता है तथा ऐसे कदम भ्रष्टाचार में शामिल कर्मचारियों को बचाने का प्रयास प्रतीत होते हैं।

इधर, सीएमओ वीके सिंह ने बताया कि सुबह कर्मचारी ने ताला टूटा हुआ देखा था। शाखा प्रभारी द्वारा सभी अलमारियों की जांच कर ली गई है और सभी दस्तावेज सुरक्षित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना थाने को भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित