बैतूल , अक्टूबर 21 -- बैतूल जिले की मुलताई नगर पालिका में करीब साढ़े चार लाख रुपये की हाइड्रोलिक काऊ कैचर वाहन की खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस अनियमित खरीदी में चार अधिकारियों पर विभागीय जांच का शिकंजा कस गया है।
जानकारी के अनुसार, यह खरीदी लगभग दो वर्ष पहले तत्कालीन सीएमओ नितिन बिजवे के कार्यकाल में की गई थी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल ने इस मामले में तत्कालीन सीएमओ नितिन बिजवे, उपयंत्री पंकज धुर्वे, एकाउंटेंट भागचंद अहिरवार और सहायक राजस्व निरीक्षक अमरलाल कावड़े को आरोप पत्र जारी किया है। विभागीय आयुक्त संकेत भोंडवे ने आदेश क्रमांक शि./6/मुलताई/2025/2/137 के तहत सभी अधिकारियों को 15 दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
जांच में पाया गया कि फरवरी 2020 से 2022 के बीच नगर पालिका मुलताई में कार्यरत इन अधिकारियों ने 15वें वित्त आयोग की राशि Rs.4.60 लाख से वाहन खरीदा, जबकि नियमानुसार भुगतान निकाय निधि से होना चाहिए था। यह मध्यप्रदेश नगरपालिका (लेखा एवं वित्त) नियम 2018 के नियम 86 का उल्लंघन है, जिसके तहत एक लाख रुपये से अधिक की खरीदी के लिए खुली निविदा प्रक्रिया अनिवार्य है।
इसके बावजूद अधिकारियों ने जेम पोर्टल से मेसर्स ज्योति इंडस्ट्रीज, भोपाल से वाहन खरीदा और बिना खुली निविदा के भुगतान कर दिया। शासन ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता माना है और सभी संबंधित अधिकारियों को सीधे उत्तरदायी ठहराया है।
नगर पालिका मुलताई में इस घोटाले ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि नगर पालिका में इस तरह की अनियमितताओं की सख्त जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में सरकारी धन का दुरुपयोग न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित