बेमेतरा , दिसंबर 22 -- छत्तीसगढ़ में नगर पालिका परिषद बेमेतरा कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षदों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का सोमवार को खंडन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने आरोपों को पूरी तरह झूठा, निराधार और बेबुनियाद बताते हुए विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

इस दौरान अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षदों ने कहा कि बीते आठ महीनों से नगर के सभी वार्डों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण, नाली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जा रहा है। परिषद का उद्देश्य नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों के कार्यकाल में पार्षद राजू साहू द्वारा ढाई लाख रुपये की कुर्सियों, 48 हजार रुपये की लाइट और करीब ढाई लाख रुपये के डस्टबिन की खरीदी में भ्रष्टाचार किया गया था। भाजपा पार्षदों का कहना है कि इसी कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण वर्तमान परिषद को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद ने जानकारी दी कि वर्तमान में मास्टर प्लान के तहत वार्डों में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान पर कार्य जारी है। साथ ही नगरवासियों को मीठा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित