झुंझुनू , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़़ नगरपालिका में तकनीकी विशेषज्ञ को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें से पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये का भुगतान पहले ही मिल चुका था। बाकी के डेढ़ लाख रुपये की राशि जारी करवाने की एवज में नगर पालिका सूरजगढ़ में पदस्थ शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर उससे 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की झुंझुनू इकाई ने आज जाल बिछाकर दीपक टेलर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि दीपक टेलर नगर पालिका सूरजगढ़ में एक कंपनी के माध्यम से संविदा पर नियुक्त किया गया था। उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकनीकी सत्यापन और भुगतान प्रक्रिया से जुड़ी फाइलों को तैयार करना और ऑनलाइन फीड करना थी। इसी पद का दुरुपयोग करते हुए उसने परिवादी से रिश्वत मांगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित