जयपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को नगर परिषद बारां आयुक्त मोती शंकर नागर एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कोटा को गत नौ अक्टूबर को शिकायत की कि उसे व्यापार करने में परेशान नहीं करने की एवज मे पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही हैं। शिकायत पर 15 एवं 17 अक्टूबर को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया।

सत्यापन के बाद शनिवार को ट्रेप का आयोजन किया गया जिसमें परिवादी से उवेश शेख ने अपने कार्यालय में दो लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त की तथा कार्यालय परिसर में खडी अपनी स्कूटी की डिक्की मे रिश्वत राशि रख कर रवाना होते हुए उसे ट्रेप दल द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया तथा सरकारी निवास से आयुक्त मोती शंकर नागर को भी गिरफ्तार किया गया।

श्री आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित