सक्ती , नवम्बर 07 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के बाराद्वार से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नगर पंचायत बाराद्वार के नेता प्रतिपक्ष अभिषेक राय ने गौठान में लगभग 200 गौवंशों की मौत होने का आरोप प्रशासन पर लगाया है ।
बतौर श्री राय, गौठान में करीब 400 गौवंश रखे गए थे, जिनमें अब केवल आधे ही बचे हैं, और उनमें से कई की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
पूर्ववर्ती सरकार की गौठान योजना के तहत यहां पशुओं की देखभाल, चारा और उपचार की व्यवस्था की जानी थी लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही सामने आयी है। बताया जा रहा है कि शेड निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने पर तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी ने अपने अध्यक्ष निधि से अस्थायी शेड बनवाया था।
हर वर्ष की तरह इस बार भी किसानों की फसल बचाने के लिए गौवंशों को गौठान में रखा गया, मगर चारे की कमी और बीमारियों से बचाव के अभाव ने यह भयावह स्थिति पैदा कर दी। लगातार मौतों के बाद मृत पशुओं को गौठान परिसर के पास ही दफनाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और नाराज़गी व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि "गौठान योजना" के नाम पर बने इस सिस्टम में आखिर वास्तविक जिम्मेदारी कौन लेगा? अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित