फगवाड़ा , अक्टूबर 05 -- पंजाब में कपूरथला के भुल्लथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने रविवार को कहा कि नगर पंचायत नडाला के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप पसरीचा को भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मनगढ़ंत आपराधिक मामले में फंसाया जा रहा है।
श्री खैरा ने अपने बयान में पुलिस कार्रवाई को घोर अन्याय और नडाला भू-माफिया को बचाने का प्रयास बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक निर्वाचित प्रतिनिधि को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार कर लिया ताकि उसे स्थानीय भू-माफिया के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए धमकाया जा सके, जो उनके अनुसार, नडाला में ज़मीन का एक टुकड़ा जबरन खाली कराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई डॉ. पसरीचा के खिलाफ झूठा और मनगढ़ंत मामला दर्ज करके उन्हें दलेर सिंह के नेतृत्व वाले नडाला के भू-माफिया के सामने झुकने के लिए मजबूर करने का प्रयास है।
उन्होंने जोर दिया कि डॉ. पसरीचा को एक ऐसी घटना के लिए झूठा गिरफ़्तार किया गया है जो कभी हुई ही नहीं। उन्होंने कहा कि गत 27 सितंबर की शाम को हुई कथित मारपीट की घटना हुई ही नहीं और न ही डॉ. पसरीचा वहां मौजूद नहीं थे।
श्री खैरा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक और कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप करने और डॉ. पसरीचा के लिए न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित