फगवाड़ा , अक्टूबर 23 -- पंजाब में फगवाड़ा शहरवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स के लिए लागू की गयी वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी-2025 का लाभ लेने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, नगर निगम फगवाड़ा ने घोषणा की है कि नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स कार्यालय 31 अक्तूबर तक वीकएंड पर भी खुला रहेगा।

फगवाड़ा के महापौर राम पाल उप्पल ने गुरुवार को फगवाड़ा निवासियों से अपील की कि जिनका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, वे 31 अक्टूबर 2025 तक नगर निगम कार्यालय में अपने बकाये जमा करवा कर इस योजना का लाभ अवश्य उठायें।

इस अवसर पर नगर निगम फगवाड़ा की आयुक्त डॉ अक्षिता गुप्ता ने बताया कि पंजाब सरकार ने स्थानीय सरकार विभाग के माध्यम से प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों को बड़ी राहत प्रदान की है, जो व्यक्ति 31 अक्टूबर तक अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का पूरा भुगतान करते हैं, उन्हें ब्याज और जुर्माने में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्यपाल के अधिकार से जारी इस पहल का उद्देश्य शहरवासियों पर वित्तीय बोझ को कम करना और उन्हें अपने लंबित बकाये का निपटारा सुविधाजनक ढंग से करने में सक्षम बनाना है, साथ ही नगर निगमों को राजस्व वसूली में सुधार करने में सहायता देना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित