जयपुर , नवबंर 17 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम क्षेत्र में बेघर, अनाथ एवं आश्रयहीन लोगों को सर्दी से बचाव के लिए आश्रय प्रदान करने के लिए विभिन्न जगहों पर अस्थाई आश्रय स्थल (रैन बसेरा) बनाये गये हैं।
नगर निगम आयुक्त डाॅ गौरव सैनी ने सोमवार को बताया कि सर्दी के मद्देनजर अस्थायी आश्रय स्थल शुरू कर दिये गये हैं, और निगम द्वारा शहर में 14 स्थानों पर रैन बसेरे बनाये गये हैं, जिनमें आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, सिविल लाइन जोन में खासा कोठी पुलिया के नीचे, सिविल लाइन जोन परमानंद हॉल सहकर मार्ग सी स्कीम, सिविल लाइन जोन में हसनपुरा पुलिया के नीचे एवं स्टेट कैंसर संस्थान प्रताप नगर सांगानेर जोन तथा रामनिवास बाग के पीछे सुलभ शौचालय के पास बनाये गये रैन बसेरे गत 15 नवंबर से शुरू कर दिये गये।
डाॅ सैनी ने बताया कि शेष रैन बसेरे एक दिसंबर से प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 12 स्थायी आश्रय स्थलों का संचालन भी किया जा रहा है। अस्थायी आश्रय स्थलों में 24 घंटे गार्ड की व्यवस्था साथ ही ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड संधारित करना, अलाव एवं लकड़ी की व्यवस्था। सेनेटाईजर, अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता, आवश्यकतानुसार चल शौचालय की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, रजाइयों एवं कचरा पात्र की व्यवस्था की गयी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित