भीलवाड़ा , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम की बहुमूल्य भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई हरनी महादेव रोड स्थित ज्योति नगर क्षेत्र में की गई।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने रविवार को बताया कि निगम को सूचना मिली थी कि ज्योति नगर में निगम की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर निगम के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और निगम की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। श्री चौधरी ने बताया कि यह भूमि निगम की बहुमूल्य संपत्ति है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित