नागपुर , दिसंबर 12 -- महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आगामी नगर निगम चुनावों से पहले चुनावी गठबंधन अवश्य होना चाहिए।
श्री चव्हाण ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श किया है। वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि नगर निगम चुनावों से पहले हर हाल में गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुंबई नगर निगम समेत 29 नगर निगमों के चुनाव जनवरी में हो सकते हैं , हालांकि जिला परिषद चुनाव स्थगित हो सकते हैं क्योंकि यह मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित