ग्वालियर , अक्टूबर 8 -- नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय अधीक्षक राजेश सक्सेना को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह राशि उन्होंने वार्ड क्रमांक 58, जोन 13 की सफाई संरक्षक वर्षा पत्नी आशु घेंघट से मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन लाल शर्मा के अनुसार, आवेदिका वर्षा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति दिलाने और मृत्यु उपरांत देयकों के भुगतान के एवज में अधीक्षक राजेश सक्सेना ने एक लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत का सत्यापन किए जाने पर मामला सही पाया गया।

आज आरोपी ने आवेदिका को कार्यालय बुलाकर रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपये मांगे। जैसे ही आरोपी ने राशि लेकर गिनकर टेबल पर रखी, वहीं पास में मौजूद लोकायुक्त दल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित