तिरुवनंतपुरम , नवंबर 24 -- केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि आने वाले नगर निगम चुनाव केरल की राजधानी के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
श्री चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम लंबे समय से भ्रष्टाचार और अक्षमता से भरा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि शासन में बदलाव से ही उचित विकास मुमकिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय चुनाव को विधानसभा चुनाव का 'सेमी-फाइनल' नहीं बल्कि केरल के लोगों की मांग के मुताबिक बदलाव लाने का एक असली मौका मानती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कम मतदान ने अक्सर कुछ पार्टियों को बिना परिणाम दिए दशकों तक संस्थाओं पर कब्जा बनाए रखने में मदद की है। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम इस प्रवृति का एक शानदार उदाहरण है, जहां लगातार भ्रष्टाचार और अक्षम प्रशासन लोगों के लिए ठोस सुधार लाने में असफल रहे हैं।
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा के 101 उम्मीदवार शहर को बेहतर बनाने पर ध्यान देने वाले पक्के इरादे वाले लोग हैं और पार्टी काबिलियत पर आधारित राजनीति की वकालत कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में भाजपा हेल्प डेस्क ने छह महीनों में लगभग 38,000 लोगों की शिकायतों का समाधान किया है, जिसे उन्होंने पार्टी का जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का सबूत बताया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार 'सब कुछ ठीक करने' का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन उसने शहरी विकास में रुकावट डाली है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी होने के बावजूद तिरुवनंतपुरम देश के बड़े शहरों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित