पटना , दिसंबर 19 -- बिहार के उप मुख्यमंत्री और नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक की, जिसमें नगर निकायों की कार्य प्रणाली दुरूस्त करने पर जोर दिया गया।
श्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता और कर वसूली की कार्य प्रणाली को ठीक करने के प्रयास करने के लिए गहन मंथन की अवश्यकता है । उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में सड़कों की साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन आदि सुनिश्चित किया जाए, जिससे चारो तरफ सफाई दिखे।
श्री सिन्हा ने विभाग के सभी 15 शाखाओं की आज समन्वित बैठक की, अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि नगर निकायों की कार्य प्रणाली, स्वच्छता आदि जनता से सीधे जुड़े सभी मुद्दों पर अगले एक महीने में स्पष्ट बदलाव दिखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
श्री सिन्हा ने समीक्षा बैठक में कहा कि नगर विकास के गुजरात मॉडल पर ध्यान देने की जरूरत है और उसका अध्ययन करने के लिए बिहार से एक टीम भी वहां भेजी जाएगी।
बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त-सह-बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर, अपर सचिव मनोज कुमार सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित