अलवर , जनवरी 06 -- राजस्थान में अलवर नगर निगम द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत कचरा फैलाने पर एक लाख रूपये से अधिक की वसूली की गई।
अलवर नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने मंगलवार को बताया कि जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में सोमवार और मंगलवार को चलाये गए विशेष अभियान के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, ठेली-खौमचे वालों द्वारा कचरा फैलाने पर एक लाख चार हजार 300 रूपये की वसूली की गई।
उन्होंने समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, ठेली-खोमचों वालों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर सूखा एवं गीले कचरे का अलग-अलग कचरा पात्र रखें एवं निगम के ऑटो टिपर में ही कचरा डालें। श्री नरुका ने कहा कि निगम द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित