पटना , जनवरी 15 -- पटना के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने गुरूवार को मुख्यालय स्तर पर पदस्थापित वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित अंचलों का नियमित भ्रमण कर स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
श्री मीणा ने आज मुख्यालय स्तर पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अंचल स्तर पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं क्रियान्वित योजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
श्री मीणा ने बैठक के दौरान सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों से उनके-अपने अंचल में संचालित विकास एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। योजनाओं के क्रियान्वयन, कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्ध निष्पादन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री मीणा ने समीक्षा बैठक के बाद मुख्यालय स्तर पर पदस्थापित वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने आवंटित अंचलों का नियमित भ्रमण कर स्थल निरीक्षण करें तथा कार्यों की वास्तविक प्रगति का आकलन करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं निरीक्षण प्रतिवेदन मुख्यालय को प्रेषित करें।
गौरतलब है कि स्वच्छता कार्यों की प्रभावी निगरानी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त द्वारा पटना नगर निगम मुख्यालय में पदस्थापित अपर नगर आयुक्त/उप नगर आयुक्त को अंचल स्तर पर वरीय प्रभारी नामित किया गया है। सभी नामित वरीय पदाधिकारी अपने दिए कार्यों के अतिरिक्त आवंटित अंचलों के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
नगर आयुक्त श्री मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जायें, जिससे आम नागरिकों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित