जम्मू , अक्टूबर 22 -- जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा की बेटी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह सहित नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर थी और नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को हुयी ।नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है और 11 नवंबर को मतदान होगा।

मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। नगरोटा सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के 31 अक्टूबर 2024 को निधन के कारण खाली हुयी थी।

भाजपा ने इस सीट पर श्री राणा की बेटी देवयानी राणा को मैदान में उतारा है जिन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद की सदस्य शमीम बेगम से कड़ी चुनौती मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित