जम्मू , नवंबर 11 -- जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक 34 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हो गई और शाम छह बजे समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि 97,000 से अधिक मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र में कुल 150 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चार घंटों में कुल मतदान 34.47 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
नगरोटा सीट पर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त सीट को भरने के लिए किया जा रहा है।
इस सीट के लिए चुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों में दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीमा बेगम और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं, जिनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
देवेंद्र सिंह राणा ने 2014 और 2024 में यह सीट जीती थी।
इस बीच, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित