लखनऊ , नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी के निर्देश पर गठित रालोद नगरीय निकाय (अर्बन बॉडी) की पहली बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में दिल्ली के लालकिले के निकट हुए धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई तथा इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की गई। तत्पश्चात बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने नवगठित निकाय के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस निकाय के गठन का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में संगठन का विस्तार करना और आगामी नगर निकाय चुनावों में पार्टी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। श्री मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, मगर रालोद कार्यकर्ता इसे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषदें और 545 नगर पंचायतें हैं, यानी कुल 762 नगरीय स्थानीय निकाय जो संगठन के विस्तार के लिए बड़े अवसर प्रदान करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित