रायपुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि नक्सलवाद पर नियंत्रण पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीतियों का परिणाम है जबकि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार महज 'प्रचार इवेंट' आयोजित कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा,"बस्तर के दूरस्थ इलाकों में सड़कों का निर्माण, सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित करना और शिक्षा व रोजगार के अवसर पैदा करना कांग्रेस सरकार की देन थी। इससे ही नक्सलवाद 65 प्रतिशत तक कम हुआ जैसा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2021 में स्वीकार किया था।"उन्होंने आज 11 बजे जगदलपुर में हुए नक्सली आत्मसमर्पण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार आंकड़े तो दिखाती है लेकिन, समर्पण करने वालों का विस्तृत ब्यौरा - जैसे उन पर दर्ज मामले, जमा किए गए हथियार - सार्वजनिक नहीं करती। यह केवल एक प्रोपेगैंडा इवेंट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित