नारायणपुर , नवंबर 12 -- छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 20 आदिवासी युवाओं का एक दल बुधवार को 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।

45वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित इस पहल में 10 युवक और 10 युवतियों को शामिल किया गया है।

यह दल जिले के ग्राम झारा, धौडाई, कन्हारगाँव और कडेनार क्षेत्रों से चयनित किया गया है। कार्यक्रम 15 से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाना है। दल को जेलवाड़ी जिला नारायणपुर स्थित आईटीबीपी मुख्यालय से कमांडेंट राजीव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कमांडेंट गुप्ता ने युवाओं से आत्मीय संवाद किया और उन्हें इस भ्रमण का पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास जगाएगा और राष्ट्र के प्रति उनका जुड़ाव मजबूत करेगा।

गृह मंत्रालय और युवा कल्याण मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के पहले चरण में युवा दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक और शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। आगामी चरणों में इन युवाओं को पुणे, अहमदाबाद और वाराणसी भेजा जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना है। यह कार्यक्रम इन युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित