सुकमा , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फूलबगड़ी और आसपास के गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में नदी पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी।
शनिवार को बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया का भूमिपूजन किया। इस पुलिया के बन जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को वर्षों पुरानी बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।
यह पुलिया फूलबगड़ी से दामापारा को जोड़ेगी। इसके निर्माण से नदी के उस पार बसे करीब आधा दर्जन गांव सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे, जिससे न केवल सुकमा की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम होगी, बल्कि आवागमन, शिक्षा और व्यापार में भी सहूलियत बढ़ेगी।
पारंपरिक पूजा के साथ इस शुभारंभ को अंजाम दिया गया। भूमिपूजन से पहले देवी भूमि और वास्तु पुरुष की परंपरागत पूजा-अर्चना की गई। सांसद कश्यप की उपस्थिति में ग्रामीणों ने पारंपरिक विधि से अनुष्ठान पूरा किया। इसके बाद महिलाओं और युवाओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का उल्लासपूर्वक समापन किया।
ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हर साल बरसात में जब नदी उफान पर होती थी, तो लोग बर्तन, ट्यूब या लकड़ी का सहारा लेकर नदी पार करते थे। कई बार हादसे का डर इतना गहरा होता था कि बच्चों और बुजुर्गों को गांव में ही रोकना पड़ता था। अब उम्मीद है कि अगले मानसून से पहले पुलिया पूरी तरह तैयार हो जाएगी, जिससे लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित