जगदलपुर , अक्टूबर 18 -- छत्तीसगढ में जगदलपुर संभाग आयुक्त डोमन सिंह ने शनिवार को आड़ावाल स्थित नक्सल पुनर्वास केंद्र ''नवाँ बाट'' का निरीक्षण किया। इस केंद्र में वर्तमान में 69 आत्मसमर्पित नक्सली प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें 23 महिलाएं और 46 पुरुष शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने प्रशिक्षण की प्रगति, आवास, भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पुनर्वास कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

केंद्र में लाभार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां 23 महिलाएं और 12 पुरुष बकरी पालन के साथ-साथ फिनाइल एवं डिटर्जेंट निर्माण का प्रशिक्षण आरएसईटीआई के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं, वहीं 34 पुरुष लाभार्थियों को ग्रामीण राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित