रांची , दिसंबर 23 -- झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना पुलिस ने नक्सलियों को भोजन, सामग्री और अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर सहयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बालिबा गांव निवासी विकास होनहागा और सुदर्शन बरजो के रूप में हुई है।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दोनों आरोपी क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के लगातार संपर्क में हैं और उन्हें भोजन, ठहरने की व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी गतिविधियों को सहयोग कर रहे हैं। इन सूचनाओं के सत्यापन के बाद छोटानागरा थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुएपुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केवल सक्रिय नक्सलियों ही नहीं, बल्कि उन्हें किसी भी प्रकार से सहयोग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों के संपर्क में रहकर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे, जिससे इलाके की शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान नक्सलियों के अन्य सहयोगियों, उनके ठिकानों और नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है। पुलिस इन जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर सहयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित