भोपाल , नवम्बर 19 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने शहीद निरीक्षक शर्मा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निरीक्षक आशीष शर्मा ने अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और असाधारण बहादुरी का परिचय दिया। वे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम के साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जंगलों में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में शामिल थे, जहां उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
निरीक्षक शर्मा को पूर्व में भी ड्यूटी के दौरान अद्भुत वीरता और निर्भीकता का परिचय देने के लिए भारत सरकार द्वारा दो बार वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बलिदान देश और प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित