नयी दिल्ली , दिसम्बर 25 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े नक्सली नेता गणेश उइके सहित छह नक्सिलयों के एक अभियान में मारे जाने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा है कि इस सफलता के साथ ओड़िशा जल्द ही नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने वाला है। श्री शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा , " नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि।

ओडिशा के कंधमाल में एक बड़े अभियान के तहत केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके सहित 6 नक्सलियों को अब तक निष्क्रिय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित