सुकमा , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला पुलिस व प्रशासन ने नक्सल प्रभावित ग्राम वंजलवाही में एक नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन की 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है।
इस कैंप की स्थापना से कोंटा-गोलापल्ली-किस्टाराम क्षेत्र सीधे जुड़ जाएगा, जिससे यातायात की दूरी लगभग आधी रह जाएगी। भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कोर जोन में यह कैंप स्थापित करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इस कदम से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएँ जैसे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा और बेहतर शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित