सुकमा , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार दोपहर सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने एक बार फिर हमला किया। थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत गोगुंडा के जंगल और पहाड़ी इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर लगभग 1:45 बजे की है, जब सीआरपीएफ की टीम एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली हुई थी। जवानों का दल इलाके में संभावित नक्सली गतिविधियों की खोजबीन कर रहा था। इस दौरान रास्ते में छिपाए गए प्रेशर आईईडी पर एक जवान का पैर पड़ गया, जिससे तेज धमाका हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास तैनात जवानों को भी जोरदार झटका महसूस हुआ।

धमाके में घायल जवान के पैर में गहरी चोट आई है। साथियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और सतर्कता बरतते हुए घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौके पर तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार घटना के बाद इलाके में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। आसपास के जंगलों में व्यापक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों के मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके और इलाके में फिर से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित