नयी दिल्ली , अक्टबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नक्सलवाद की तुलना देश के अंदर गुरिल्ला युद्ध से करते हुये इसके खिलाफ पूरे संयम के साथ कार्रवाई करने के लिए भारतीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

श्री मोदी ने गोवा के पास समुद्र में आईएनएस विक्रांत पर नौ सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हुये सोमवार को कहा कि आप लोग युद्ध को अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन घर के भीतर जब युद्ध लड़ना पड़ता है, तब बहुत धैर्य और संयम की जरुरत होती है। यह देखना पड़ता है कि किसी भी निर्दोष की जान न चली जाए। नक्सल उन्मूलन के लिए अद्भुत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि एक वक्त आएगा जब नक्सल उन्मूलन पर बड़े-बड़े ग्रंथ लिखे जाएंगे और इस प्रकार के गुरिल्ला युद्ध करने वाले लोगों को दुनिया भर में शायद सीखने के लिए मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित