दंतेवाड़ा , नवंबर 06 -- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित करने के उद्देश्य से इसरो (श्रीहरिकोटा) शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से विज्ञान एवं शोध में विशेष रुचि रखने वाले 13 छात्र और 17 छात्राओं, कुल 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनके साथ संबंधित विद्यालयों के शिक्षक भी मार्गदर्शक के रूप में शामिल हुए हैं।
यह शैक्षणिक भ्रमण पांच नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक चलेगा। विद्यार्थियों का यह दल इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेगा और उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के कार्यों को नज़दीक से समझेगा। इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार की समझ विकसित करना है ताकि वे भविष्य में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकें।
छात्र-छात्राओं के दल को विधायक चैतराम अटामी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के बच्चों में असीम संभावनाएं हैं। उन्हें इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाना गर्व की बात है। यह अनुभव निश्चित रूप से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रबल करेगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, डीएमसी हरीश गौतम सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित