जशपुर , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर के थाना लोदाम क्षेत्र में नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी करने की कोशिश का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से नकली सोने की बिस्किट, घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी बलरामपुर (छग) जिले के करकली के निवासी हैं, जिनके नाम कलाम खान (26), शंकर लाल भगत (45) और बिहारी तिर्की (55) है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम साईं टांगर टोली निवासी प्रार्थी फिरोज हजाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवंबर माह में आरोपी कलाम खान ने उससे संपर्क कर बताया कि उसके पास लगभग 450 ग्राम का सोने का बिस्किट है, जिसे वह सस्ते दाम में बेचना चाहता है। 27 नवंबर को वीडियो कॉल पर बिस्किट दिखाए जाने के बाद प्रार्थी ने 10 लाख रुपये में सौदा तय किया। सोमवार को आरोपी अपने साथियों सहित ग्राम जामटोली-भलमंडा पहुंचे और प्रार्थी को भी वहीं बुलाया। भरोसा जीतने के नाम पर आरोपियों ने एडवांस की मांग की, जिस पर प्रार्थी ने 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने सोने जैसी दिखने वाली एक बिस्किट दिखाकर शेष रकम की मांग की।
संदेह होने पर फिरोज ने मौके पर एक सुनार को बुलाकर जांच कराई, जिसमें बिस्किट नकली निकला। रकम वापस मांगने पर आरोपी धमकाने लगे और 10 लाख मांगने का दबाव बनाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिरोज ने लोदाम पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना लोदाम पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने नकली सोने की बिस्किट उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से लाने और ठगी की योजना बनाकर रकम हड़पने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 318(4) और 3(5) धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित