अलवर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में खैरथल जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नकली सोने की ईंट बेचकर 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी अरसद को गिरफ्तार कर लिया है।
तिजारा के थानाधिकारी जयप्रकाश ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 54 वर्षीय मुरलीधरन ने एक नवम्बर को शिकायत दर्ज करायी थी कि 10 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुदाई में सोने की ईट का झांसा देकर उससे 16 लाख रुपये ठग लिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने साइबर शाखा और मुखबिरों की मदद से आरोपी अरसद को गिरफ्तार करके उससे 14 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिये। इस मामले में लिप्त उसकी पत्नी और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित