भरतपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी और पुलिसकर्मी के रूप में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोपी पूर्व सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठगी का धंधा करने के आरोपी डीग क्षेत्र के गुरिया गांव निवासी पूर्व सरपंच महावीर यादव को फर्जी पहचान पत्र बनाने एवं अवैध वसूली करने के आरोप में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उसे न्यायालय में पेश करके एक दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित