भरतपुर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सरसों बीज तैयार करके बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नदबई के वृत्त अधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने कोर्टेवा पायोनीर हाईब्रिड मस्टर्ड सीड कंपनी के नाम से नकली पैकेट बनाकर बेचने के संबंध में एक मामला थाना नदबई में दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी हरिओम को पहले ही गिरफ्तार करके पुलिस ने 88 नकली सरसों बीज के पैकेट जब्त किए थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस ने अब नामजद आरोपी ललित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित