अलवर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में एक युवक को मार्ट में नकली बारकोड चिपकाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी युवक नरेंद्र कुमार सैनी ने स्कीम-8 स्थित डी मार्ट में मौजूद उत्पादों के वीडियो बनाकर रेट लिस्ट की तस्वीरें लीं। उसके बाद बारकोड मशीन की मदद से कम कीमत वाले नकली बारकोड स्टिकर बनाये और डी मार्ट के मंहगे उत्पादों के बारकोड पर चिपका दिये। उसने मंहगे उत्पादों को कम कीमत में ले जाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि मार्ट कर्मियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ तो उन्होंने जांच की। इस पर धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। पुलिस ने सोमवार की शाम नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार करके इस्तेमाल की गई बारकोड मशीन भी बरामद कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित