खैरागढ़-छुईखदान-गंडई , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को छुईखदान थाना पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पाण्डेय (28 वर्ष), निवासी ग्राम चंगुर्दा, थाना गातापार, जिला केसीजी (छ.ग.) के रूप में हुई है।

थाना छुईखदान में प्रार्थी सुखउ राम नेताम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनके पुत्र धनेश्वर नेताम को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1,06,000 की ठगी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने न केवल छुईखदान क्षेत्र की ठगी को स्वीकार किया, बल्कि यह भी खुलासा किया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों - बोरतालाब और मोहगांव - में भी इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक जोड़ी खाकी वर्दी और एक जोड़ी कॉम्बेड वर्दी, नेम प्लेट जिस पर "जी पी तिवारी' अंकित है, छ.ग. पुलिस का मोनो लगा लाल चमड़े का बेल्ट, तीन-स्टार फ्लैप, स्टील मोनो फ्लैप, एक रीबन प्लेट, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और नगद राशि जब्त की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित