श्रीगंगानगर , जनवरी 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में नकली नोट के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान कुणाल सिंधी के रूप में हुई है जो सूरतगढ़ का ही निवासी है। इससे पहले आठ जनवरी को पुलिस ने दीपक मेघवाल नामक एक युवक को चून्ना रोड पर गिरफ्तार किया था। उससे 500 रुपये के 24 नकली नोट बरामद हुए थे। इस मामले में दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि कुणाल को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत मिली है। कुणाल सिंधी ने पूछताछ में बताया कि उसे भी ये नकली नोट किसी अन्य व्यक्ति ने दिए थे, जिसे वह बाजार में चलाने के लिए आगे बढ़ा रहा था। जांच अधिकारियों के मुताबिक यह तीसरा व्यक्ति भी सूरतगढ़ क्षेत्र का ही निवासी है। पुलिस अब इस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित