भोपाल , जनवरी 9 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने नकली करेंसी तैयार कर उसे प्रचलन में लाने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने 49 हजार रुपये के नकली नोट और प्रिंटर बरामद किए।
मुखबिर सूचना पर बड़वानी पुलिस की टीम ने मटली की ओर से आ रहे सफेद वाहन को घेराबंदी कर तलाशी ली। आरोपियों के पास से 500 रुपये के कुल 98 नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि नकली नोट जिले में स्थित एक कियोस्क सेंटर में रंगीन प्रिंटर-स्कैनर की मदद से तैयार किए जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कियोस्क सेंटर से उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंटर-स्कैनर, कटिंग सामग्री, कैंची, टेप तथा 500 और 100 रुपये के असली नोट भी जप्त किए। आरोपियों ने नकली मुद्रा को सामान्य बाजार में चलाने की योजना बनाई थी, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक दिया।
पलसूद थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जांच की जा रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कितने लोग शामिल हैं और क्या इसका संबंध किसी बड़े गिरोह से है। मध्यप्रदेश पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था और आर्थिक सुरक्षा मजबूत बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित