राजनांदगांव, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नकबजनी के एक बड़े मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 65,000/- कीमत के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि 26.09.2025 को प्रार्थियां सपना गोलछा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24.09.2025 से 26.09.2025 के मध्य उनकी गुड़ाखु लाईन स्थित दुकान 'गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स' से अज्ञात चोरों ने चांदी के विभिन्न आभूषण और नगदी रकम मिलाकर कुल Rs.1,65,000/- की चोरी कर ली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल और आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर एक संदेही को चिन्हित किया गया। मुखबिर की सूचना पर संदेही गणेश राजपूत (36) (पिता गोपी राजपूत) साकिन कृष्णा टॉकिज के पास, सिनेमा लाईन, राजनांदगांव) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी गणेश राजपूत ने अपने साथी राजेन्द्र राजपूत के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी गणेश राजपूत के कब्जे से करीब Rs.65,000/- कीमत के चांदी के विभिन्न जेवरात बरामद किए गए।
आरोपी ने बताया कि चोरी का शेष माल और नगदी रकम उसके फरार साथी राजेन्द्र राजपूत के पास है, जिसकी तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है। इधर आरोपी गणेश राजपूत के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्र0आर0 शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, प्रयंश सिंह, रंजित चौरसिया और थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित