शिवपुरी , जनवरी 02 -- नए साल के प्रारंभ में शिवपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे हैं। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार दोपहर बाद जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण और सतत निगरानी के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार ये मोबाइल उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से बरामद किए गए थे, जिन्हें विधिवत प्रक्रिया के बाद उनके मालिकों को सौंपा गया। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित