ग्रेटर नोएडा , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा इकोटेक तृतीय थाना पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान हुयी मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है।

पुलिस ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में ईकोटेक तृतीय थाना पुलिस द्वारा जगह जगह बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रेटर नोएडा स्थित कुलेसरा से लखनावली की तरफ जाने वाले पुश्ता रोड के आस-पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही थी।

इस दौरान सामने से एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन बाइक सवार व्यक्ति नहीं रुका बल्कि मोटर साईकिल को तेज गति से विपरीत दिशा की तरफ भागने लगा जहां बाइक रास्ते में फिसल गई और संदिग्ध अपने आप को घिरता देख तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस की जांच कार्रवाई में स्पष्ट हुआ कि घायल बदमाश पर पुराने कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में हिरासत में लिए जाने के बाद बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा उसके कारतूस , चोरी का एक मोबाईल फोन, एक लोहे की छेनी नुमा रॉड सहित चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजने की प्रक्रिया अमल में ला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित