नोएडा , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले गौतमबुद्धनगर जिले के तीनों जोन में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये है। जिले में किसी भी तरह से शांति को भंग करने वाले व्यक्ति अथवा पार्टी के दौरान समूह के किसी भी उत्साह और खुशी को भंग करने वालों पर नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस के जवान सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे।

नोएडा पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नोएडा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। आज नोएडा सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया और जीआईपी मॉल का नोएडा पुलिस ने और बम निरोधक दस्ते एवं खोजी स्वान टीम सहित पिनाक कमांडो तथा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जो लगातार जारी रहेगा इस दौरान मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त सहित मुख्य दमकल अधिकारी और आबकारी अधिकारी के साथ मॉल के सभी क्लब, पब बार के संचालकों के साथ नए साल के सुरक्षा इंतजाम पर दिए दिशा निर्देश।

पुलिस द्वारा जहां जिले में नए साल पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर व 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। भीड़भाड़, मॉल व अन्य स्थानों पर सामान्य पुलिस के अलावा, पीएसी और स्पेशल टीम तैनात रहेगी।

तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनाती के लिए किए गए तैयार हैं। 6000 कैमरों से निगरानी की जा रही संदिग्ध जगहों पर पुलिस के डायल 112 वाहन लगातार करेंगे गश्त, शराब के नशे में न चल पाने के हालत में पुलिस छोड़ेगी घर पब, बार,क्लब संचालकों के साथ समन्वय बना नशे में धुत शख्स को कैब द्वारा घर छोड़ेगी।

नववर्ष की संध्या से लेकर नए साल पर सभी भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल व बाजारों को चिह्नित किया गया है। तीनों जोन में आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 473 महिला आरक्षी पुलिसकर्मियों की दिन और रात्रि में ड्यूटी लगाई गयी है। सभी पुलिसकर्मियों की तीनों जोन के डीसीपी पर्याप्त पुलिस बल की पल पल समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित