पटना , नवंबर 22 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में वर्ष 2025 से 2030 तक का समय बिहार के लिए औद्योगिक क्रांति का काल साबित होगा, जहां राज्य में नए‐नए उद्योगों की स्थापना के साथ एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार पूरी मजबूती के साथ कार्य करेगी।
जदयू प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर, सक्षम और तेजी से विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने स्पष्ट संकल्प लिया है और आने वाले पांच वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने, आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने, तकनीक आधारित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने तथा युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राजग सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कदम उठा रही है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विकास किसी नारे का विषय नहीं, बल्कि सतत प्रयासों का परिणाम है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हमेशा यह साबित किया है कि संकल्प और संवेदनशीलता से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व एवं आने वाले वर्षों में बिहार का विकास देश के सामने उदाहरण पेश करेगा और हर क्षेत्र के युवा को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और सरकार की प्रतिबद्धता के साथ अब बिहार विकास के उस पथ पर बढ़ चुका है, जहां रुकावट की कोई जगह नहीं है, केवल नई उपलब्धियों की तरफ अग्रसर होना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित