वाराणसी , दिसंबर 21 -- नए वर्ष 2026 के आगमन में धार्मिक नगरी काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की आशंका से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर से तीन दिनों तक केवल झांकी दर्शन होगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि दो जनवरी तक स्पर्श दर्शन बंद रहेगा और केवल झांकी दर्शन भक्तों को उपलब्ध होगा। भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। ठंड और नए वर्ष की छुट्टियों की वजह से भीड़ बढ़ने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित