पटना , दिसंबर 12 -- बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने जनगणना-2027 के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की योजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी प्रदान किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते कहा कि इस निर्णय से देश की जनसांख्यिकीय संरचना को बेहतर रूप से समझने और हर वर्ग तक विकास पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।

मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जनगणना प्रक्रिया को आधुनिक, डिजिटल एवं अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में निरंतर पहल की जा रही थी। इसी क्रम में आज 11 हजार 700 करोड़ की यह स्वीकृति जनगणना-2027 को सर्वाधिक विश्वसनीय, तकनीक-संचालित और समयबद्ध रूप में संपादित करने के उद्देश्य को सुदृढ़ करेगी।

श्री नवीन ने कहा कि जनगणना-2027 से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य के बारे में भी त्वरित और सटीक जानकारी मिलेगी। इससे राज्यों को भी अपनी योजनाओं को बेहतर रूप से तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार के राज्यों के साथ समन्वय के प्रयास की सराहना और इसके लिए शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित