पटना , दिसंबर 08 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आज नए चीनी मिलों की स्थापना एवं पुराने बंद पड़े चीनी मिलों के पुनरुद्धार के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

यह उच्च स्तरीय समिति राज्य में गन्ना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पिछली कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के अनुपालन में गठित की गई है। समिति का मुख्य उद्देश्य नई चीनी मिलों की स्थापना और बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनरुद्धार से संबंधित नीति निर्धारण और कार्य योजना तैयार करना है, जिससे किसानों को उच्चतर रिटर्न मिल सके और राज्य में रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकें।

बैठक की शुरुआत में, गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उन्होंने बिहार में वर्तमान में कार्यरत और बंद पड़े हुए सभी चीनी मिलों की अद्यतन स्थिति और संबंधित जानकारी समिति के समक्ष रखी।

मुख्य सचिव श्री अमृत ने प्रस्तुतीकरण की समीक्षा के बाद गन्ना उद्योग विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगली बैठक आयोजित होने से पूर्व, विभाग द्वारा बंद पड़े मिलों और नए खोले जाने वाले मिलों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों का गहनता से अध्ययन किया जाए। इसके बाद, एक समेकित एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

इस बैठक में गन्ना आयुक्त अनिल कुमार झा, उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित