राजनांदगांव , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए 135 नयी सेवा सहकारी समितियां खोलने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम किसानों के जीवन में सुविधा, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपनी आवश्यकताओं जैसे खाद-बीज वितरण, ऋण, फसल बीमा, समर्थन मूल्य खरीदी और अन्य सहकारी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
श्री बघेल ने कहा कि नई समितियों के खुलने से किसानों का कीमती समय बचेगा और सहकारिता तंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। कई गांवों के किसान वर्षों से इस सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में सहकारी सोसाइटी की सुविधा मिलेगी। यह निर्णय लाखों किसानों के जीवन में नई ऊर्जा और आशा का संचार करेगा।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय किसानों के उत्थान की दिशा में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे तथा विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है।
गौरतलब है कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में नई सेवा सहकारी समितियां खोली जाने से न केवल किसानों को सुविधा होगी बल्कि ग्रामीण रोजगार, आर्थिक स्वावलंबन, और स्थानीय विकास को भी नई दिशा देगा। जब सहकारिता मजबूत होती है, तब गाव मजबूत होते हैं और जब गाव मजबूत होते हैं तब देश मजबूत होता है। यह निर्णय आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को साकार करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित